Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Youth Voice । युवाओ की आवाज़

Youth Voice #1


भारत में रोजगार का बुरा हाल है । सरकारी विभागें फाॅर्म तो भरवा लेती है लेकिन exams करवाना भूल जाती हैं। exam करवाकर results घोषित करना भूल जाती है । फिर joining देना भूल जाती है। सुस्त व्यवस्था से सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवा का बुरा हाल है ।


PM मोदी के जन्मदिन यानि 15 सितम्बर को युवओ ने 'राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस ' मनाया। #modi_rojgar_do , #modi_job_do जैसे hash tag Millions tweet हुये। 
तो National Recruitment Agency (NRA) की बात हुई, लेकिन अब वो भी ठंडे बस्ते में जाता दिख रहा। 




SK Pointer Club ने जब युवाओ से कहा कि -
वर्तमान बेरोजगारी पर अपने विचार साक्षा करे ।

तो युवाओ ने क्या जवाब दिया, आइये देखते हैं -

Due to pandemic situation of covid 19 we r not getting proper jobs as per our qualifications n degree we are certified. It's my humble request to ur elected govt please consider our problem n pls take a name n graph of people who r qualified in which field n make us utilized for ur country benefits. Pls give us opportunities so that we can make India self sufficient 🙏pls consider ur problem we came from middle class family as well as general category age limit of getting job should also may increase. As I m citizen of India. I need ur help for getting job. Thank u
- Jaya Bhowmick
  (Student persuing PGDCA)


आज के समय में बेरो़जगारी एक आम बात हो गई हैं वर्तमान समय में जो विपत्तियां हमारे देश में आयी हैं जिसके चलते बेरोजगारी और भी बढ़ गई कोराना क़ाल को देखते हुए ऐसा प्रतीत होता है जैसे आगे चल के कोई रोजगार मिलेगा ही नहीं आए दिन कोरोना का कहर बढ़ते जा रहा है जिसके चलते lockdown का सामना करना पड़ रहा है काफी सारी इंडस्ट्री या कंपनियां, इंस्टीट्यूट,स्कूल और कॉलेज बन्द हो गई है जिसके चलते बेरोजगारी या अंतिम चरण में पहुंच गई हैं युवाओं का भविष्य खतरे में पड़ गई है कई लोग बेरोजगारी , भुखमरी और अपने परिवारों के समस्याओं के कारण 


आत्महत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। कोरोंना काल में विद्यार्थियों कि स्थिति दायनी हो गई हैं गवर्मेंट बिना परीक्षा लिए विद्यार्थियों को पास कर रही हैं जिसका असर आने वाले भविष्य में पड़ेगा हमारे देश में आए दिन आन्दोलन, हड़ताल, प्रदर्शन होते रहते हैं जिसमें आधे से ज्यादा युवा अपना समय इसी में बर्बाद कर देते हैं जिससे भी युवाओं के भविष्य में बुरा असर पड़ रहा हैं यही सब कारणों को देख के लगता है कि हमारा भविष्य संकट में पड़ गया है और इसका असर हमारी आने वाली पीढ़ी पर पड़ेगा।



" मै आप सब से कहना चाहती हूं कि🙏
कोई नेता अपना नहीं ❌
कोई अधिकारी अपना नहीं❌
कोई पुलिस वाले अपना नहीं❌
कोई डॉक्टर अपना नहीं ❌

✅हमें अपने भविष्य को खुद सुधारना हैं "।। 

🙏 धन्यवाद 🙏
- Megha Rani Deshlahare
  (Student)


वर्तमान समय में बेरोजगारी देश की प्रमुख समस्याओं में सेएक है यह समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है.

मूल रूप से बेरोजगार उन्हें कहते हैं जिनके पास काबिलियत तो है लेकिन उन्हें अवसर नहीं मिल रहा है अपनी काबिलियत का करिश्मा दिखाने के लिए, हम दुखी हैं इस बात पर कि आजादी के इतने वर्षों के बाद भी हमारा युवा दर-दर की ठोकरें खा रहा है. हम सभी इस चीज से अवगत हैं कि हमारी शिक्षा प्रणाली में रोजगार प्राप्ति के लिए ज्ञान शून्य है हमारे देश की शिक्षा प्रणाली सिर्फ किताबी ज्ञान तक ही सीमित रह गई है.
हम जानते हैं कि दुनिया में सबसे ज्यादा डॉक्टर और इंजीनियर हमारे देश से ही निकलते हैं ,लेकिन इसके बावजूद हमारे देश के इंजीनियर सबसे ज्यादा बेरोजगार है. हमारे देश की बढ़ती जनसंख्या ने रोजगार के ऊपर विराम लगा दिया है लेकिन फिर भी हमें उम्मीद है अपने प्यारे देश से, हमें उम्मीद है अपनी मिट्टी पर, हमें उम्मीद है अपनी सरकार पर की एक दिन वह अवसर जरूर आएगा जब एक काबिल इंसान अपनी काबिलियत दिखाने के लिए दर-दर की ठोकरें नहीं खाएगा वह खुश होगा अपनी जिंदगी से, वह खुशी-खुशी अपनी आजीविका का निर्वाह निर्वाह कर पाएगा. बस जाते जाते इतना कहना चाहूंगा कि किसी ने क्या खूब लिखा है आज कल कलम भी स्याही बिखरा रही है पूछा तो बेरोजगारी की कसमें खा रही है धन्यवाद
- AASHISH AKHILESH DUBEY    (Civil Engineer)

 



अत्याधिक दयनीय

- Ramraj 

 

Unemployment is a very big issue in our country, this state and central government needs to hire and privatization should be stopped.

- Yashi Yadav

(UPSC Aspirants) 

 

Youth Voice #2



PM मोदी को क्या इस्तीफा दे देना चाहिए?

अपने विचार नीचे comment box में comment करे ।

हम आपके विचार SK Pointer Club पर अगले 'Youth Voice' में प्रकाशित करेंगे।


Offer : Grab Flat INR 700 OFF using Coupon on all orders above INR 5000


 

एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ