Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

इंटरनेट से घर बैठे पैसे कमाने के तरीके

 

Make Money Online [ Best Way How to earn money for Free in Hindi 2019]



Hello Everyone , आज हम जानेंगे Make Money Online [ Best Way How to earn money for Free in Hindi 2019] वो भी हिंदी में। आप बहुत सारि article internet पर जरूर read करे होंगे but इस article में ऐसे कुछ तरीके के बारेमे आप सभी लोगोंको समझाने की कोशिश करूँगा ये article आप सभी को अच्छा लगे तो comment में जरूर बताना।


समय के बदलने के साथ – साथ Technology के क्षेत्र में भी अभूतपूर्व बदलाव देखने को मिल रहे हैं। समय के साथ अब Smartphone और Computer के साथ साथ Internet सेवाएं बड़ी आसानी से उपलब्ध हो चुकी हैं। इन संसाधनों की उपलब्धता ने लोगों के लिए रोज़गार(Income) के द्वारा पैसे कमाने के नए रास्ते उपलब्ध करा दिए। मौजूदा समय में Earn Money Online का craze तेज़ी से बढ़ रहा है। हालांकि अब भी लोगों को Make Money Online का ठीक ठीक तरीका नही मालूम है। इस लेख(article) में हम बताएंगे की किस तरह आप आसानी से Online पैसा कमा सकते हैं।

इसे जानने से पहले ये जान लें की online काम करने के लिए आप को किस चीज़ की आवश्यकता होगी। बतादें की अगर आपके पास Mobile , Computer या Laptop में से कुछ भी है और साथ ही Internet की Connections है तो आप आसानी से Online काम कर के अपने कमाई में बढ़ोतरी कर सकते हैं।

Best Way to Make Money Online

1. Make Money Online With Freelancing ( फ्रीलांसिंग )

आज के समय में Online पैसा कमाने का सबसे आसान तरीका Freelancing का है। अगर आपके पास कोई खास talents है जैसे की आप लिखना जानते हैं, या आप website बनाना जानते हैं या data entry कर सकते हैं या इसके अलावा आपके पास कोई और तकनीक है तो आप इससे जुड़ सकते हैं। internet पर बड़ी संख्या में Freelancing website मौजूद हैं। वहां जा कर आप अपना account बना कर और आवश्यक जानकारी और skill डाल कर काम शुरू कर सकते हैं। इन websites पर काम आते रहते हैं। आप अपने skill के अनुसार काम देख कर वहां बताए अनुसार जुड़ सकते हैं। यहां आप सिर्फ 2 – 4 घंटे काम कर के अच्छा पैसा बना सकते हैं।

2. Make Money Online With Survey(सर्वे)

Internet के माध्यम से पैसा कमाने में यह भी आपकी मदद कर सकता है। ढेरों websites internet पर मौजूद हैं जो की अलग अलग उद्देश्य से सर्वे(Survey) करती है। survey करने के लिए वह लोगों से विचार जानती है। आप इन सर्वे websites से जुड़ कर उनके सर्वे(survey) का हिस्सा बन कर मात्र चंद मिनट में ही अच्छा पैसा कमा सकते हैं। एक सर्वे(Survey) में मुश्किल से 10 से 15 मिनट का समय लगता है। इसके बदले आप 50 से 100 रुपया तक बना सकते हैं।

3. Make Money Online With रिव्यू(Reviews)

अब लोगों में Online Shopping का Craze काफी देखा जाता है। लोग खाने पीने की चीजों से ले कर कपड़े और घर के दूसरे ज़रूरी चीज़ो तक Online खरीदना पसन्द करते हैं। जब लोग Online Shopping करते हैं तो कुछ भी खरीदने से पहले उस सामान का Reviews ज़रूर पढ़ते हैं। इसी को समझते हुए ऐसी अनगिनत websites आ गयी हैं जो की reviews के लिए पैसे देती हैं। आपको करना बस इतना होता है की संबन्धित सामान पर अपने विचार देने होते हैं। इसके बदले आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।

4. Make Money Online With अनुवाद (Translation)

जी हां! आप अनुवाद यानी translate कर के भी पैसा कमा सकते हैं। अगर आप एक से अधिक भाषा(Language) की जानकारी रखते हैं। और उन भाषाओं पर अच्छी पकड़ रखते हैं तो ऐसे Jobs आपके लिए बेहतर साबित हो सकते है। आप खाली समय में Translate कर के पैसा कमा सकते हैं। अभी के समय में Translator की भाड़ी मांग देखी गयी है। अगर आप हिंदी और english पर अच्छी पकड़ रखते हैं तो आप ये काम कर सकते हैं। clients आपको एक भाषा का content उपलब्ध करवाते है। इसे बस आपको बताई भाषा में लिख देना है। अनुवाद के काम के लिए आपको 20 पैसा प्रति शब्द से ले कर 1 रुपये से भी अधिक प्रति शब्द मिल सकते है।

5. Make Money Online With Logo Designing

यह Market भी तेज़ी से बढ़ रहा है। जैसे जैसे नई नई Company अस्तित्व में आ रही है वैसे ही Logo Designing का Market भी बढ़ रहा है। अगर आप अलग अलग तरह के Logo बना सकते हैं तो इसके द्वारा भी आप अच्छा पैसा बना सकते हैं। Freelancing website पर इससे संबन्धित jobs आती रहती है। यहां आप Logo बना कर कम से कम समय में अच्छा पैसा बना सकते हैं।

6. Make Money Online with Data Entry

आज के समय में अधिक्तर Websites पर Data Entry के काम के लिए Post आते रहते हैं। इसकी बड़ी संख्या मे demands देखने को मिलते रहते है। इसे करने के लिए आपके पास किसी खास skill होने की ज़रूरत नही है। बस आप के पास अगर, Comptur और Internet Connection है तो यह काम आसानी से कर सकते हैं। इसमें आप 1 घँटे काम कर के 100 से 1000 तक एक घँटे में कमा सकते हैं।

7. Make Money Online with PTC  Website

PTC यानी Paid To Click, इसके द्वारा आपको करना सिर्फ इतना है के बस ads पर Click करना होता है। जब भी हम कोई websites खोलते हैं तो उसपर कुछ advertisement ज़रूर दिखते हैं। जब हम उस विज्ञापन पर Click करते हैं तो उसके द्वारा website को पैसा मिलता है। ठीक इसी तरह Internet पर कई ऐसे website हैं जो की सिर्फ आपको उन दिखने वाले विज्ञापन पर click करने के पैसे देते हैं।

8. Make Money Online with Content Writting

आज कर समय में content Writting की बड़ी मांग है। अगर आप हिंदी या अंग्रेजी या कोई अन्य भाषा जानते है। और अगर उस भाषा पर आपकी अच्छी पकड़ है और अगर आपको अपनी बात लिख कर समझाने की कला आती है तो समझिए ये Jobs आपके लिए ही है। प्रत्येक दिन नए नए News Websites से ले कर अलग अलग Websites बनते हैं। उन पर Contents की ज़रूरत होती है। ऐसे में अगर आप को लिखना आता है तो आप उन websites के लिए लिख कर पैसे कमा सकते है। इसमें अच्छी बात ये है की आप अपनी पढ़ाई या नियमिय jons के अलावा 1 से 2 घँटे समय लगा कर महीने का 25 – 30 हज़ार से भी अधिक बना सकते है। Content Writting के Jobs के खोज के लिए आप Freelancing websites का सहारा ले सकते हैं।

ऊपर बताए गए तरीके से आप घर बैठे बैठे कम समय में अच्छा पैसा कमा सकते हैं। लेकिन इसके साथ ध्यान देने वाली बात यह है की इन कामों में धोखाधड़ी की आशंका बनी रहती है। इसलिए Clients को ठीक ढंग से समझते हुए और नियम शर्तों को ध्यान से पढ़ कर ही काम शुरू करें।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ