Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Articles लिखे और Money Earning करे।

skyouthhub.blogspot.com पर Articles लिखे और Earning करे।


कैसे आइये जानते है : -



1. सबसे पहले skyouthhub.blogspot.com पर articles लिखने के लिए Massage करे।


2. फिर अपने email में spam inbox check करे और invitation accept करे। 


3. Articles लिखने के लिए  blogger.com पर जाये और Articles लिखे। 

Blogger से Earning भी करे।

1. इसके लिए amazon.in जाये और Make money with us में 'become an affiliate' पर click करे।आप https://affiliate-program.amazon.in पर Direct भी जा सकते हैं। 


2. Join Now For Free



3. Create Your Amazon Associate Account

4. Enter details 


5. Enter Website details

'skpointer.blogspot.com' add कर सकते हैं। 


6. Enter Affiliate Profile Detail

Website को Add करने के बाद आपको यहाँ पर Affiliate Profile की Detail डालनी है:


  • Store  ID – यह एक Username है। आप जो भी Username देना चाहते है तो उसे यहाँ लिखे।

  • About – educational website लिखे। 

  • Select Premier Topic –  Secondary Topic को भरना ज़रुरी नहीं है।

  • Amazon Items – उन सभी Topic को Tick करे जो आप सेल करना चाहते है।

  • Select Premier – इस पर Tick करके आपको A Content और नीचे Website Select करना है Secondary वाले को भरना ज़रुरी नहीं है।



Website Select करने के बाद आपको कुछ Detail भरनी है:


Drive Traffic – इसमें आपको Seo, Blogs को Tick करना है।


Generate Income – blogging 


Build Link – इसमें आपको Html Editors को Select करना है।


Visitors – अपनी Site या App के Monthly Visitors कितने है Select करना है।


Joining Region – इसमें आप Other Select करे।


About Us – Blog Post को Select करे।


Type The Character In The Above Image – Captcha Image में दिए Word को ऐसा ही लिखे।


Contract Terms – Me You Agree के Option पर Tick करे।


Finish Button – सब सही से भरने के बाद Finish के Button पर क्लिक करे।


Finish करने के बाद अब आप Now की Button पर क्लिक करके Payment और Tax Detail डाल सकते है। या फिर Later पर क्लिक करके बाद में भी डाल सकते है।



अब आपका Amazon Affiliate Account बन चुका है। अब आपको Email भेजकर बता दिया जाएगा की आपका Account Approve हुआ है या नहीं। अगर आपका Acount Approve हो गया है। तो नीचे बताये जा रहे Steps को Follow करके पैसे कमाना शुरू कर सकते है। और अपने सामान बेचना शुरू कर सकते है।

Global hand washing day 2021 के बारे में पढ़े।

Account Approve हो जाने के बाद आप जिस Product को Sell करना चाहते है उस Product का Link बनाकर blogger.com पर अपने Articles में add करना होगा।

जब कोई Customer उस Link पर क्लिक करेगा तो आपको उससे Income होगी।

 Product की Affiliate बनाने के लिए आपको कुछ Steps को Follow करना होगा :-

Amazon से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले Amazon Accociate Account https://affiliate-program.amazon.in में Login करे।

Login करने के बाद Search Box में अपने Product को Search करे, जिसे आप Sell करना चाहते है।


Highlight HTML को copy करे और अपने Articles में paste करे। 


HTML view में publish करे। 


Views के साथ आपकी Earning शुरू हो जाएगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ